होमगार्ड जवान ने मंदिर में दर्शन के लिए एसडीएम से ही मांग ली रिश्वत, अब ड्यूटी से हटाया
ऊना: शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में चोर दरवाजे से दर्शन के लिए एक दुकानदार और होमगार्ड जवान ने एसडीएम से ही रिश्वत मांग लिए। जिस पर होमगार्ड जवान पर एक्शन लेते हुए उसे को ड्यूटी से हटा दिया गया और उसके खिलाफ जांच के आदेश भी दिए गए हैं। दरअसल, रविवार को एसडीएम अम्ब मनेश यादव ने दोपहर ढाई बजे के करीब औचक निरीक्षण किया। सिविल में आए एसडीएम अब जब लिफ्ट वाली साइड पहुंचे तो कुछ दुकानदारों ने शॉर्टकट तरीके से दर्शन करवाने के एसडीएम अंब से 11सौ रुपए की मांग कर डाली। वहीं जब एसडीएम दुकान के अंदर बने रास्ते से मेन बाज़ार पहुंचे तो देखा श्रदालुओं की लाइन लगी हुई थी। यहां पर डयूटी दे रहे एक होमगार्ड के जवान ने एसडीएम अम्ब से लाइन में घुसने के 500 रुपये मांग डाले। मंदिर में चल रही इस तरह की अव्यवस्था को देखकर एसडीएम अम्ब मनीष यादव भड़क गए। होमगार्ड जवान को डयूटी से हटा दिया है और होमगार्ड को बटालियन भेज दिया है। इतना ही नहीं होमगार्ड की रिपोर्ट बनाकर डीसी ऊना को भेज दी गई है। वहीं दुकानों को भी तीन घंटे के लिए सील किया गया।




