होटल में किया म.र्ड.र, बाथरूम में मिला शव, फरार नेपाली दंपति गिरफ्तार

Spread the love

अप्पर शिमला के रामपुर उपमंडल के एक निजी होटल के बाथरूम से संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति के शव मामले में पुलिस ने नेपाली मूल की दंपति को गिरफ्तार किया है। मामले के अनुसार होटल में इन्होंने अपने साथ ठहरे एक शख्स को मौत के घाट उतारकर उसके शव को बाथरूम में रखा और फरार हो गए थे।रामपुर पुलिस की अलग-अलग टीमें इनकी तलाश में जुटी थीं। उत्तराखंड के चमोली से आरोपी दंपति पुलिस के हत्थे चढ़ी। उतराखण्ड पुलिस की मदद से रामपुर पुलिस ने दंपति को गिरफ्तार किया है। वे नेपाल भागने की फिराक में थे। रामपुर पुलिस ने दंपति के ख़िलाफ़ हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान जितेंद्र (35) और उमा (31) पत्नी जितेंद्र निवासी नेपाल के तौर पर हुई है।

रामपुर के डीएसपी नरेश शर्मा ने आरोपी दंपति की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने शुक्रवार को बताया कि आरोपी दंपति को रिमांड पर लेने के लिए आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। रिमांड में लेकर इनसे हत्या के कारणों को लेकर पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति की हत्या हुई है, उसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हुई है।

31 अक्टूबर को होटल में ठहरने आये थे आरोपी, बाथरूम में मिला था शव
बता दें कि रामपुर के एक निजी होटल में बीते 31 अक्टूबर को तीन व्यक्ति ठहरने आये थे। इनमें मृतक व्यक्ति के अलावा दंपति भी शामिल थे। तीन नवम्बर की शाम होटल के एक कमरे के बाथरूम में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। होटल प्रबंधन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने घटनास्थल का दौरा कर शव को कब्जे में लिया और शिमला के जुन्गा से फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। फारेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए और शव को पुलिस के सुपुर्द किया। व्यक्ति के साथ ठहरी दम्पति होटल से फरार पाई गई। इससे पुलिस का शक गहराया।

होटल मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने दम्पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर इनकी तलाश के लिए टीम गठित की थीं। गुरूवार शाम फरार दम्पति को उत्तराखंड में दबोच लिया गया।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक