हेड कॉन्स्टेबल के घर से 3 लाख और गहने चुराए, करनाल पुलिस ने पकड़ा अनोखा चोर
हरियाणा के करनाल में पुलिस कर्मचारी के घर से आभूषण और 3 लाख रुपए की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। उसने ऐशो आराम की जिंदगी जीने के लिए अपने साथी के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने उससे पूछताछ के लिए कोर्ट से 3 दिन के रिमांड पर लिया है। वहीं इस मामले में उसका साथी अभी फरार चल रहा है। ASI प्रवीन कुमार ने बताया कि आरोपी जिसान उर्फ लाला वासी यूपी के मंसूरा गांव का रहने वाला है। वह पिछले काफी समय से अपने एक साथी के साथ करनाल के सेक्टर 4 में किराए के मकान में रहता था। लाला और उसका दोस्त दोनों वैल्डिंग की दुकान पर काम सीख रहे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों के घरों में रैकी करनी शुरू कर दी।

