हिम गौरव आई टी आई में राष्ट्रीय किशौर स्वस्थ्य कार्यक्रम का किया आयोजन
आज शनिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के दिवस पर स्वस्थ्य विभाग मैहतपुर वसदेहडा के वीएमओ के दिशानिर्देशों के तहत सीएचसी सन्तोषगढ के मैडिकल ऑफिसर डा- अरविन्द शर्मा के नेतष्त्व में आज हिम गौरव आई टी आई सन्तोषगढ़ के प्रांगण में राष्ट्रीय किशौर स्वस्थ्य कार्यक्रम का आयोजन करके आई टी आई के वच्चों व स्टाफ को जागरूक किया गया। डा- अरविन्द ने कहा कि स्वस्थ्य विभाग ने पूरे देश में कोविड पर अब नियऩ्त्रण पा लिया है परन्तु फिर भी इसकी रोकथाम के लिए वनाए गए नियमों की पालना अभी वन्द न करें। मास्क व सैनेटाईजर का प्रयोग करते हुए जिन युवाओं ने अभी तक कोविड इन्जैक्शन व कोविडशील्ड नहीं लगवाई है वो अपने अपने नजदीकी अस्पतालों में मुफत लगवांए । उन्होने यहां वच्चों को कोविड के प्रति सचेत किया वहीं युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए नशों से दूर रहने की सलाह दी ।

