Third Eye Today News

हिम गौरव आई टी आई में राष्ट्रीय किशौर स्वस्थ्य कार्यक्रम का किया आयोजन

Spread the love

आज शनिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के दिवस पर स्वस्थ्य विभाग मैहतपुर वसदेहडा के वीएमओ के दिशानिर्देशों के तहत सीएचसी सन्तोषगढ के मैडिकल ऑफिसर डा- अरविन्द शर्मा के नेतष्त्व में आज हिम गौरव आई टी आई सन्तोषगढ़ के प्रांगण में राष्ट्रीय किशौर स्वस्थ्य कार्यक्रम का आयोजन करके आई टी आई के वच्चों व स्टाफ को जागरूक किया गया। डा- अरविन्द ने कहा कि स्वस्थ्य विभाग ने पूरे देश में कोविड पर अब नियऩ्त्रण पा लिया है परन्तु फिर भी इसकी रोकथाम के लिए वनाए गए नियमों की पालना अभी वन्द न करें। मास्क व सैनेटाईजर का प्रयोग करते हुए जिन युवाओं ने अभी तक कोविड इन्जैक्शन व कोविडशील्ड नहीं लगवाई है वो अपने अपने नजदीकी अस्पतालों में मुफत लगवांए । उन्होने यहां वच्चों को कोविड के प्रति सचेत किया वहीं युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए नशों से दूर रहने की सलाह दी ।

उन्होने कहा कि स्वस्थ युवा ही एक कुशल कारीगर वन सकता है व देश के विकास में अपना योगदान डाल सकता है। उन्होने नवालिक युवाओं को दो पहिया वाहन व अन्य वाहन न चलाने की भी अपील की और उसके दुष्परिणामों के बारे में भी जानकारी दी। इस मौके पर स्वस्थ्य विभाग की टीम ने यहां युवाओं का मार्गदर्शन किया वहीं विभाग की तरफ से वच्चों को रिफरैशमैन्ट वांटी गई जिससे सभी वच्चे गदगद हुए। इस कार्यक्रम में स्वस्थ्य विभाग की टीम के साथ दिनेश कुमार व अश्वनी कुमार यहां उपस्थित रहे वहीं हिम गौरव आई टी आई के प्रबन्धक रणवीर सिंह , ग्रुप अनुदेशक मुकेश कुमार, अनुदेशक सतीश कुमार, तरूण, विशाल , विकास, प्रभजोत, पंकज, अक्षय व मैडम ममता उपस्थित रहे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक