हिमाचल हाईकोर्ट के जेबीटी मामले पर दिए फैसले के खिलाफ प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट जाएगी
सूबे में JBT भर्ती पर उपजा विवाद पर सरकार ने सकारात्मक पहल की है। हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में जेबटी भर्ती मामले को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि जेबीटी प्रशिक्षुओं को हक दिलाने के लिए हर कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का मानना है कि पहली से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए जेबीटी-डीएलएड प्रशिक्षु सक्षम हैं। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट जाने के साथ-साथ प्रदेश हाईकोर्ट में शिक्षा विभाग की ओर से पुनर्विचार याचिका भी दायर की जाएगी।
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि राजस्थान हाईकोर्ट ने बीएड डिग्री धारकों को पात्र बनाने की याचिका को खारिज किया है। उन्होंने बताया कि राजस्थान के जोधपुर हाईकोर्ट से जेबीटी प्रशिक्षुओं के पक्ष में आए फैसले को एसएलपी और पुनर्विचार याचिका में आधार बनाया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर द्वारा कैबिनेट बैठक में सभी मंत्रियों को पार्टी कार्यालय दीपकमल में बैठने को कहा गया है ताकि उनकी ड्यूटियां लगाई जा सकें और परेशानियों व मांगों को भी दूर किया जा सके।


सूबे में JBT भर्ती पर उपजा विवाद पर सरकार ने सकारात्मक पहल की है। हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में जेबटी भर्ती मामले को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि जेबीटी प्रशिक्षुओं को हक दिलाने के लिए हर कोशिश की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार का मानना है कि पहली से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए जेबीटी-डीएलएड प्रशिक्षु सक्षम हैं। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट जाने के साथ-साथ प्रदेश हाईकोर्ट में शिक्षा विभाग की ओर से पुनर्विचार याचिका भी दायर की जाएगी।