हिमाचल से बाहर गया व्यक्ति आज फिर आया कोरोना पॉजिटिव

जिला ऊना के गगरेट से दो मई को जम्मू लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। युवक निजी कंपनी में कार्यरत था, अम्बोटा में किराये के कमरे में रहता था। प्रशासन यहां सतर्क हो गया है। बता दें कि 2 मई को जिला ऊना से128 लोगों को 4 बसों में जम्मू भेजा गया था।
वहां जब इनके सैंपल लिए गए तो यह युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह युवक गगरेट क्षेत्र में एक मार्केटिंग कंपनी में काम करता था। जैसे ही यह सूचना स्थानीय प्रशासन को मिली प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिस भवन में यह युवक रह रहा था उसको सील कर दिया गया है।





जिला ऊना के गगरेट से दो मई को जम्मू लौटा युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। युवक निजी कंपनी में कार्यरत था, अम्बोटा में किराये के कमरे में रहता था। प्रशासन यहां सतर्क हो गया है। बता दें कि 2 मई को जिला ऊना से128 लोगों को 4 बसों में जम्मू भेजा गया था।