Third Eye Today News

हिमाचल से जल्द विदा होगा मानसून, राज्य में अभी भी 396 सड़कें बंद, जानें माैसम पूर्वानुमान

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में बारिश का दाैर थम गया है। अगले 3-4 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल दिख रही हैं। आज राजधानी शिमला व अन्य भागों में धूप खिली हुई है। हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी सैकड़ों सड़कें ठप है। शनिवार सुबह तक राज्य में दो नेशनल हाईवे सहित 396 सड़कें बंद रहीं। इसके अलावा 73 बिजली ट्रांसफार्मर व 174 जल आपूर्ति योजनाए प्रभावित हैं। कुल्लू में 109, मंडी 140, शिमला 27 व कांगड़ा जिले में 38 सड़कें बाधित हैं। वहीं शिमला के हिमलैंड के पास भूस्खलन से शहर का सर्कुलर रोड आज भी बाधित है। टाॅलैंड व टिंबर आउस के बीच लोग पैदल ही आवाजाही कर रहे हैं।

मानसून सीजन में अब तक 427 लोगों की गई जान 
हिमाचल में इस मानसून सीजन में अब तक 4,74,993.36 लाख की संपत्ति का नुकसान हो चुका है। प्रदेश में 20 जून से 19 सितंबर तक 427 लोगों की जान चली गई है, 481 लोग घायल हुए हैं। 46 लोग अभी भी लापता हैं। 184 लोगों की मौत सड़क हादसों में हुई है। राज्य में 651 पक्के, 1012 कच्चे मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। 2,287 पक्के और 4,908 कच्चे मकानों को नुकसान हुआ है। 584 दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। इसके अलावा 7,048 गोशालाएं भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। 2,478 मवेशियों की माैत हो गई।

26 सितंबर तक ऐसा रहेगा माैसम
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कुछ भागों में 20, 24 से  26 सितंबर तक हल्की बारिश हो सकती है। 21 से 23 सितंबर तक पूरे प्रदेश में माैसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। बीती रात को कोठी में 24.0, कांगड़ा 21.5, घमरूर 13.2, धर्मशाला 11.8, पांवटा साहिब 8.4, नगरोटा सूरियां और नंगल बांध 8.0, बरठीं 6.6, पालमपुर 5.4, गोहर और सराहन 5.0, जोत 4.8, नाहन 3.1, बजौरा 3.0, कल्पा, गोंदला और मनाली 2.8, कसौली 2.6, बिलापसूर  में 2.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक