हिमाचल सरकार ने वार्षिक बजट 2025-26 के लिए आमंत्रित किए सुझाव
राज्य सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए राज्य बजट तैयार करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी है। बजट को और अधिक लोक केन्द्रित बनाने के उद्देश्य से बजट में समाज के विभिन्न हितधारकों की सहभागिता व विचारों का समावेश आवश्यक है। सरकार ने आम-जनमानस, उद्योगों, व्यापारिक तथा कृषक संगठनों से बजट के लिए सुझाव आमंत्रित किए हैं।
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुझाव 31 जनवरी, 2025 तक ईमेल के माध्यम से budgetidea.hp@gmail.com व प्रधान सचिव (वित्त) के कार्यालय के कमरा नंबर ।-319 आर्म्सडेल भवन, हिमाचल प्रदेश सचिवालय को पत्र के माध्यम से भेजे जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त वित्त विभाग के वेब-पोर्टल पर भी सुझाव भेजे जा सकते हैं।