हिमाचल विधानसभा सत्र के लिए कड़ी होगी सुरक्षा व्यवस्था

Spread the love

दो अगस्त से आरंभ होने वाले मानसून सत्र के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध होंगे। इस संबंध में शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने विस सचिवालय में बैठक की। उन्होंने कहा कि इस बार लोगों के भी पास बनेंगे। इससे पूर्व बजट सत्र में कोरोना संक्रमण के कारण लोगों के प्रवेश पर रोक थी। अबकी बार वे पास बनाकर विधानसभा आ सकेंगे, लेकिन उन्हें कोरोना निर्देशों की पालना करनी होगी।

दो अगस्त से आरंभ होने वाले मानसून सत्र के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध होंगे।

बैठक में डीजीपी संजय कुंडू, आइजी सीआइडी इंटेलीजेंस दलजीत ठाकुर, आइजी क्राइम अतुल फुलजले, पुलिस अधीक्षक शिमला मोहित चावला, पुलिस अधीक्षक इंटेलीजेंस संदीप भारद्वाज तथा पुलिस अधीक्षक सुरक्षा भागमल ठाकुर शामिल रहे। इस अवसर पर सचिव विधान यशपाल शर्मा भी बैठक में मौजूद रहे।

 हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव अनिल खाची व प्रधान सचिव राजस्व केके पंत ने शिमला स्थित राजभवन में शनिवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से भेंट की और उन्हें प्रदेश में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान तथा प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सड़कों को बहाल करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। राज्यपाल ने उन्हें राहत व पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने तथा प्रभावितों  को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक