हिमाचल: राष्ट्रपति चुनाव के लिए शिमला पहुंची सीलबंद चुनाव सामग्री, 18 जुलाई को होगा मतदान…..
18 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति के चुनाव के लिए चुनाव सामग्री जैसे नामित मतपेटियां, मतपत्र, विशेष पेन शिमला पहुंच गई है. इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि शिमला में यह सामग्री आज भारत चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं सचिव हिमाचल प्रदेश विधानसभा यशपाल शर्मा की देख-रेख में प्राप्त की गई।
उन्होंने बताया कि भारत चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार यह सामग्री कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली से पहुंचाई गई और यहां विधानसभा परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखी गई है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति चुनावों के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।