हिमाचल मे रह रही महिला पंजाब मे जाकर कोरोना पॉज़िटिव
हिमाचल मे रह रही महिला पंजाब मे जाकर कोरोना पॉज़िटिव आई है । मंडी के एक युवक की कोरोना पॉज़िटिव की पुष्टि होने के बाद सोमवार को बद्दी मे भी एक कोरोना पॉज़िटिव की खबर आई लेकिन बाद मे पता चला कि ये महिला पहले बद्दी मे रह रही थी जानकारी के अनुसार महिला 28 अप्रैल को बद्दी से पंजाब गई थी जहां पर उसका कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव पाया गया ।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी एनके गुप्ता ने कहा कि बद्दी मे कोई नया कोरोना पॉज़िटिव का मामला सामने नहीं आया है । जिस महिला की बात काही जा रही है वह भी बद्दी मे नहीं रह रही है ।





हिमाचल मे रह रही महिला पंजाब मे जाकर कोरोना पॉज़िटिव आई है । मंडी के एक युवक की कोरोना पॉज़िटिव की पुष्टि होने के बाद सोमवार को बद्दी मे भी एक कोरोना पॉज़िटिव की खबर आई लेकिन बाद मे पता चला कि ये महिला पहले बद्दी मे रह रही थी जानकारी के अनुसार महिला 28 अप्रैल को बद्दी से पंजाब गई थी जहां पर उसका कोरोना टेस्ट पॉज़िटिव पाया गया ।