हिमाचल में NTT करने वाले हजारों हो सकते हैं प्री प्राइमरी शिक्षक भर्ती से बाहर
हिमाचल प्रदेश में नर्सरी टीचर ट्रेनिंग करने वाले हजारों अभ्यर्थियों को बड़ा झटका लग सकता है। इसकी वजह ये है कि नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन ने केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के माध्यम से प्रदेश को सूचित किया है कि हिमाचल में कोई भी एनटीटी संस्थान मान्यता प्राप्त नहीं है।
प्रदेश में दर्जनों संस्थानों द्वारा लंबे अरसे से एनटीटी की पढ़ाई करवाई जा रही है। सवाल इस बात पर भी है कि जब इन संस्थानों को एनसीटीई से मान्यता ही नहीं मिली थी तो ये कोर्स कैसे करवाए जा रहे थे। प्री प्राइमरी शिक्षक भर्ती में केवल मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षण लेने वाले अभ्यर्थी ही मान्य होंगे। बता दें कि हिमाचल के सरकारी स्कूलों में नर्सरी व केजी कक्षाओं को पढ़ाने के लिए लगभग चार हजार एनटीटी शिक्षकों की भर्ती होनी है।