हिमाचल में 9 जगह खुलेंगे सीएनजी स्टेशन, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
हिमाचल प्रदेश में अब पैट्रोल पंप में पैट्रोल भरवाने की तरह सीएनजी वाहन मालिक अपने वाहनों में ईंधन भरवा सकेंगे। सीएनजी ईंधन भरवाने को लेकर सीएनजी वाहन मालिकों को कोई परेशानी नहीं होगी। केंद्र सरकार ने हिमाचल में 9 स्थानों पर सीएनजी स्टेशन खोलने की मंजूरी दी है। मौजूदा समय में हिमाचल में सीएनजी केंद्र नहीं है और न ही हिमाचल के लोग इस कारण सीएनजी वाहन खरीदते हैं। वहीं दिल्ली, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों से हिमाचल में सीएनजी वाहन लेकर आने वाले वाहन चालकों के लिए भी ईंधन भरवाने की कोई सुविधा नहीं थी। इन केंद्रों के खुलने से हिमाचल आने वाले उन पर्यटकों के लिए राहत मिलेगी जिनके पास सीएनजी युक्त वाहन हैं। इन केंद्रों के खुलने के बाद वाहन चालक सीएनजी ईंधन भरवा कर हिमाचल में वाहन चला सकेंगे।