हिमाचल में 75 नायब तहसीलदारों का तबादला

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले भारी संख्या में नायब तहसीलदार इधर से उधर हुए हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों पर राज्य सरकार ने 75 नायब तहसीलदारों के तबादले किए हैं। इस सम्बंध में प्रधान सचिव राजस्व डॉ. ओंकार शर्मा ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिए है। सभी चारों डिवीजन में एक ही जगह तैनात नायब तहसीलदारों को बदला गया है।

अधिसूचना के अनुसार कांगड़ा डिवीजन में नायब तहसीलदार सूरम सिंह को बड़सर, परविंद्र कुमार को हरोली, जोगेंद्र पाल को मंडलायुक्त कांगड़ा, विजय कुमार को चंबा के ककारला, भूपेंद्र सिंह को चंबा के धरवाला, कुलतार सिंह को ऊना के जोल, सीताराम को चंबा के तेलका, सुरेंद्र कुमार को मेहतपुर, राजेंद्र कुमार को दौलतपुर चौक, जगजीत सिंह को सिंहूता, अनिल कुमार को चंबा के साहो, मदन लाल को चंबा के भलेल, देर राज ठाकुर को ऊना के दुलेहड़ और रमेश चंद को कांगड़ा के रै का नायब तहसीलदार लगाया है।

इसी तरह दीसी राम को कांगड़ा के हरचकायन, कर्म चंद को कोट्ला, आशीष कुमार को कांगड़ा के सदवान, कैलाश चंद को बैजनाथ, ज्ञान चंद को कांगड़ा के जलाग, सत्यपाल को कांगड़ा के चचिया, प्रवेश कुमारी को देहरा, राजन कुमार को जसवां कोटला, इकबाल सिंह को ज्वालामुखी, कपिल देव बाली को को कांगड़ा, प्यारे लाल को टिहरा में तैनाती दी गई है।
शिमला डिवीजन में नायब तहसीलदार प्रवीन कुमार को नाहन, दलीप सिंह को रोहनाट, हीराचंद को शिमला, प्रेम लाल को धामी, दीपक सूद को नारग, प्रदीप मेहता को दाड़लाघाट, राम सेन को किन्नौर के हनग्रान, मलक राम को सिरमौर के सतौन, जगदीश शर्मा को शिमला, जगदीश कुमार को जलोग, पवन कुमार को देहा, राम भज को कोटगढ़, देवेंद्र कुमार को थेलीचकटी, दयानंद को जांगला, नानक राम को ज्युरी, जयराम शर्मा को पंजेहरा और कमल कुमार को कालाअंब का नया नायब तहसीलदार लगाया गया है।

सौरभ धीमान को समरकोट, कृष्ण लाल को शिमला, सोहन लाल को बल्देयां, मदन लाल को धमवाड़ी, फरीद मोहम्द को मतियाना, सलीम मोहम्मद को कोटी, बंसी राम को बड़ागांव, जगत राम को सिरमौर के राजपुर, अश्वनी कुमार को सिरमौर के खूरूनवाला, चेनराम को टापरी और मोहन लाल को सिरमौर के हरिपुरधार में तैनाती दी गई है। इन्हें जल्द नई जगह जॉइनिंग करने और निर्वाचन विभाग द्वारा सौंपी गई असिस्टेंट इलेक्ट्रोल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर की जिम्मेदारी संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

मंडी डिवीजन के अंतर्गत भरत भूषण को मंडी से कुल्लू के जरी के लिए ट्रांसफर किया गया है। जगदीश चंद को झंडुता, उमा दत्त को बिलासपुर सदर, विजय कुमार को मंडी सदर, दौलत राम को बगशाड़, संजीव कुमार को रिवाल्वर, संतोष कुमार को हमीरपुर, जगदीश कुमार को मंडी के मकरेरी, सुशील कुमार को कांगो, प्रेम चंद को मंडी के मंडप, बलवंत सिंह को कलोल, कृष्ण चंद को हरलोग, मुरारी लाल को मंडलायुक्त मंडी, हुकुम राम को बालीचौकी, केशव राम को लाहौल स्पीति के जहालम, महेंद्र कुमार को लड़-भड़ोल, राम पाल को जोगेंद्रनगर, हेमराज को बलद्वाड़ा और अतर सिंह को मंडी के अशला के लिए तब्दील किया गया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक