हिमाचल में 60 दिनों बाद 422 कोरोना पॉजिटिव, 22 संक्रमितों की मौत, 11 जिलों में सक्रिय केस हजार से कम
हिमाचल प्रदेश में नए कोरोना मामलों में भारी कमी दर्ज की गई है जोकि बड़ी राहत की बात है। रविवार को प्रदेश में 60 दिनों बाद कोरोना के एक दिन में 422 नए मामले आए हैं। कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा 74, मंडी 46, चंबा 58, शिमला 62 37, सिरमौर 37, ऊना 36, हमीरपुर 30, सोलन 44, बिलासपुर 17, कुल्लू नौ, लाहौल-स्पीति सात और किन्नौर में दो नए मामले आए हैं।

इससे पहले सात अप्रैल को एक दिन में 514 पॉजिटिव आए थे और इसके बाद मामले लगातार बढ़ते गए। अब नए मामलों की संख्या 500 से कम आई है। उधर, प्रदेश में 22 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। शिमला जिले में शिमला छह, कांगड़ा चार, सोलन चार, मंडी चार, सिरमौर दो, कुल्लू और चंबा में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ा। आईजीएमसी में 11 दिन के कोरोना पॉजिटिव शिशु की भी मौत हो गई है।
11 जिलों में सक्रिय केस एक हजार से नीचे
बीते 24 घंटों के दौरान 1459 लोगों ने कोरोना को मात दी। अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 195099 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 183434 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले घटकर 8361 रह गए हैं। प्रदेश में अब तक 3281 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 11844 लोगों के सैंपल लिए गए। प्रदेश के 10 जिलों में सक्रिय मामले एक हजार से नीचे आए गए हैं। कांगड़ा ही अब एक हजार से अधिक सक्रिय केस है।

किस जिले में कितने सक्रिय मामले
कांगड़ा 1983
शिमला 915
सोलन 730
मंडी 850
चंबा 832
सिरमौर 604
ऊना 656
बिलासपुर 351
हमीरपुर 676
कुल्लू 424
किन्नौर 251
लाहौल-स्पीति 89
टेस्टिंग के लिए जा रहे डॉक्टर से दुर्व्यवहार का आरोप
कोविड ड्यूटी के दौरान टेस्टिंग के लिए टीम के साथ जा रहे डॉक्टर के साथ एक ठेकेदार द्वारा बदसलूकी का मामला सामने आया है। घटना स्वास्थ्य खंड पधर में तैनात राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुशील ठाकुर के साथ हुई। उन्होंने इस बारे में ई-समाधान में ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई है। डॉ. सुशील ने कहा कि टीम ग्राम पंचायत नेर घरवासड़ा जा रही थी। घटासनी के पास पैच वर्क और टारिंग के कार्य के चलते यातायात बंद था। आधा घंटा इंतजार करने के उन्होंने सैंपलिंग का हवाला देते हुए ठेकेदार से यातायात खोलने का आह्वान किया। इस पर वह बिगड़ते हुए हाथापाई व गाली गलौज कर मारपीट पर उतारू हो गया। करीब एक घंटे बाद यातायात को बहाल किया गया।

