हिमाचल में 28 जुलाई को होगी जेल वार्डरों की लिखित परीक्षा

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में महिला और पुरुष जेल वार्डरों की भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा उतीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 28 जुलाई यानी रविवार को होगी। प्रदेश के तीन परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित होगी। कारागार एवं सुधारात्मक सेवाएं महानिदेशक ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिए है।

कारागार एवं सुधारात्मक सेवाएं विभाग में पुरुष व महिला वार्डर के 91 पदों पर अनुबंध के आधार पर 17 जनवरी से 10 फरवरी तक पुलिस लाइन भराड़ी शिमला, तृतीय भारतीय आरक्षित वाहिनी पंडोह मंडी और पुलिस मैदान धर्मशाला में शारीरिक दक्षता परीक्षा में उतीर्ण हुए है, उनकी 28 जुलाई यानी रविवार को 12 बजे से लिखित परीक्षा होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे पहुंचना अनिवार्य है।

जिला शिमला, सोलन, सिरमौर व किन्नौर के अभ्यर्थियों के लिए राजकीय महाविद्यालय संजौली, जिला मंडी, कुल्लू, बिलासपुर व हमीरपुर के अभ्यर्थियों के लिए वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी और जिला कांगड़ा, चंबा व ऊना के अभ्यर्थियों के लिए राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इस परीक्षा में सभी उतीर्ण अभ्यर्थियों को अपने-अपने प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) विभाग की वेबसाइट से या फिर अपने पंजीकृत ईमेल से 23 जुलाई के बाद डाउनलोड किया जा सकता है।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करना अभ्यर्थियों की अपनी व्यक्तिगत जिम्मेवारी होगी। किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (मोबाइल, कैलकुलेटर, इलेक्ट्रॉनिक वॉचिज, वायरलेस डिवाइस, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, डाटा ट्रांसमिट करने वाले गैजट) तथा बैग आदि ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

किसी भी अभ्यर्थी के रिश्तेदार/माता-पिता, दोस्त एवं अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा केंद्र में अपना वाहन साथ लाने की मनाही होगी। अभ्यर्थी अपने साथ कार्ड बोर्ड तथा काला एवं नीला बाल पैन साथ ला सकते है। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए दूरभाष नंबर-0177-2628852 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक