हिमाचल में 24 घंटे के भीतर तीन लोगों ने कोरोना से तौड़ा दम
प्रदेश में कोरोना से एक और मौत का हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना से ये तीसरी मौत है। जिला मंडी के धर्मपुर हलके के संधोल की 70 वर्षीय महिला ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दम तोड़ दिया। महिला सोमवार को ही संक्रमित पाई गई थी। पिछले कल ही मंडी के एक 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद उनकी रिपोर्ट पॉज़िटिव पाई गई थी। वहीं आईजीएमसी शिमला में भी नालागढ़ के एक व्यक्ति ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 17 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं, प्रदेश में कोरोना के मामले 3 हजार 463 औऱ एक्टिव की संख्या 1 हजार 215 तक पहुंच गई है।


