हिमाचल में 23 जुलाई तक बारिश के आसार, अलर्ट जारी

मौसम को लेकर हिमाचल में अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 23 जुलाई तक हिमाचल में बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के डायरेक्टर मनमोहन सिंह के अनुसार शनिवार और रविवार को प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि 20 व 21 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ये अलर्ट प्रदेश के 10 जिलों हमीरपुर, बिलासपुर, उना, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, सोलन, सिरमौर और चंबा जिलों के लिए जारी हुआ है। बता दें कि लाहुल स्पीति और किन्नौर को छोड़कर अन्य सभी जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। इन्हीं जिलों में 18 व 19 जुलाई को बारिश का येलो अलर्ट रहेगा। आरेंज अलर्ट के दौरान भारी बारिश से ज्यादा नुकसान होने की आशंका जताई जाती है। प्रदेश सरकार ने इस दौरान लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।



