हिमाचल में 22-23 जनवरी को होगी भारी बारिश और बर्फबारी
हिमाचल के लोगों को अभी ठंड से निजात मिलने के आसार नहीं है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते 25 जनवरी तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जबकि निचले इलाकों में बारिश होने का पूर्वानुमान है।
इसी बीच मौसम विभाग शिमला ने प्रदेश में 22 और 23 जनवरी को ऊना, बिलासपुर चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, किन्नौर, लाहौल-स्पीति जिलों के लिए भारी बारिश और बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है।