हिमाचल में 14 जून तक जारी रहेगी कोरोना कर्फ्यू की बंदिशें, अभी शुरू नहीं होंगी बस सेवाएं, सप्ताह पांच दिन ही खुलेंगी दुकानें
हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश में लागू कोरोना कर्फ्यू की बंदिशों को 14 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया है। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। वहीं प्रदेश में अभी बस सेवाएं शुरू करने को लेकर फैसला नहीं लिया गया है। अभी बसें नहीं चलेंगी। वहीं, सप्ताह में पांच दिन दो बजे तक सभी दुकानें पहले की ही तरह खुलेंगी। बता दें पहले कैबिनेट की बैठक शनिवार सुबह होनी थी, लेकिन मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा के निधन के चलते बैठक टाली गई।