हिमाचल में स्कूल विद्यार्थी आने लगे कोरोना संक्रमण की चपेट में, एक ही स्कूल के नौ छात्र हुए कोरोना पाजिटिव
कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब स्कूलों में भी कोरोना के संक्रमित बच्चे सामने आने लगे हैं। रोहडू के पुजारली चार स्कूल में नौ छात्र संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद प्रशासन ने सभी बच्चों और शिक्षकों के टेस्ट करवाना शुरू कर दिए है। साथ ही स्कूल के क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इसके मुताबिक नौ अगस्त सुबह दस बजे तक यहां पर लोगों का आना जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा। इसी तरह से यदि इस क्षेत्र में पिछले दो दिन में कोई लोग गलती से भी पहुंचे होंगे तो उन्हें अलग रहना होगा और अपने टेस्ट करवाना अनिवार्य होगा।

रोहडू के अलावा चंबा के स्कूलों में भी बच्चों के संक्रमित होने के मामले सामने आने लगे हैं। स्कूलों में बच्चों के संक्रमित होने के मामले सामने आने के बाद अब 10 अगस्त को होने वाली राज्य सरकार की कैबिनेट में स्कूलों को खुले रखने के फैसले की समीक्षा होने की उम्मीद बंधती जा रही है। हालांकि विभाग के अधिकारी खुले रूप से कुछ कहने के लिए तैयार नहीं हैं, लेकिन स्कूलों में सामने आ रहे मामलों से इसकी संभावना बढ़ती जा रही है।

रामपुर प्रशासन ने कोरोना से बचाव के लिए बनाए नियमों का पालन न करने वालों के चालान करने शुरू कर दिए हैं। एसडीएम रामपुर यादवेंद्र पाल ने एक टीम का भी गठन किया है। इसमें नायब तहसीलदार रामपुर गोपाल कृष्ण मुखिया, खाद्य आपूर्ति निरीक्षण धनवीर ठाकुर, श्रम अधिकारी पीसी ठाकुर सहित पुलिसकर्मी शामिल हैं। इस टीम ने 12 लोगों के चालान कर 4500 रुपये का जुर्माना वसूला है। यह टीम बाजार में बिना मासक घूमने वालों के चालान कर रही है। लापरवाह दुकानदारों को भी नहीं बख्शा जा रहा है। बस, ट्रक और अन्य छोटे वाहनों में बिना मास्क बैठक लोगों के भी चालान किए जा रहे हैं।


