हिमाचल में स्पूतनिक उत्पादन लाइसेंस के लिए आवेदन करेगी पनेशिया कंपनी
कोरोना संक्रमण के लिए स्पूतनिक वी वैक्सीन तैयार करने के लिए हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित पनेशिया कंपनी 20 जून तक स्टेट ड्रग कंट्रोलर से लाइसेंस के लिए आवेदन करेगी। अभी तक कंपनी ने केवल टेस्ट ट्रायल के लिए लाइसेंस लिया है। टेस्ट में खरा उतरने के बाद अब व्यावसायिक उत्पादन के लिए कंपनी लाइसेंस के लिए आवेदन करेगी। उधर, दिल्ली के उच्च न्यायालय ने कंपनी को टीके बनाने में मदद करने के लिए केंद्र सरकार को 14 करोड़ जारी करने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट के इस निर्णय से पनेशिया को उम्मीद बंधी है। अगर यह राशि कंपनी को मिलती है तो रूसी कोविड टीके स्पूतनिक वी के उत्पादन में तेजी आएगी।
आदेश के मुताबिक स्पूतनिक वी वैक्सीन की बिक्री आय का 20 प्रतिशत रजिस्ट्री के माध्यम से जमा किया जाएगा। दिल्ली हाईकोर्ट ने देश में कोरोना वैक्सीन की कमी को देखते हुए यह निर्देश जारी किए हैं। सहायक ड्रग कंट्रोलर मनीष कपूर ने बताया कि अभी तक पनेशिया बायोटेक ने टेस्ट के लिए ट्रायल लाइसेंस लिया था।
ट्रायल सही होने पर 20 जून तक व्यावसायिक उत्पादन करने के लिए कंपनी लाइसेंस के लिए आवेदन करेगी। पनेशिया बायोटेक के एमडी डॉ. राजेश जैन ने बताया कि रूस के आईआरडीएफ के साथ हुए करार से देश व दुनिया में इस महामारी को रोकने में बड़ी मदद मिलेगी।