हिमाचल में सीजन की पहली बर्फबारी, सर्दी के आगाज़ के साथ पहाड़ियों पर हल्का हिमपात
हिमाचल प्रदेश की ऊंची पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी के साथ सर्दी का आगाज हो गया है। हिमाचल प्रदेश व लेह लद्दाख की सीमांत पहाड़ियों में हल्का हिमपात हुआ है। लिहाजा यह सीजन की पहली बर्फबारी मानी जा रही है।
पर्यटन स्थल रोहतांग दर्रा सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फबारी का दौर जारी है। मनाली-लेह मार्ग की भी सभी चोटियों पर बर्फ की परत बिछ गई है। हालांकि मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारु है, लेकिन ताज़ा बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ ग्ई है। रोहतांग सहित शिंकुला, बारालाचा, लाचुंग ला व तंगलाग ला में रविवार रात को बर्फबारी हुई है।
Post Views: 143