हिमाचल में शाम तक 350 कोरोना के केस, मंडी में 115 छात्र आए पॉज़िटिव
जिला मंडी में आज कोरोना ने बड़ा हमला किया है। जिला में कुल 155 कोरोना केस आए है जिनमें 115 छात्र शामिल है। प्रदेश में स्कूल खुलने के बाद इतनी संख्या में बच्चे पहली बार संक्रमित मिले हैं। एहतिआतन के तौर पर पूरे परिसर को आईसोलेशन सेंटर बनाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग इन बच्चों पर पूरी तरह से नजर रख रहा है। चिंता की बात यह है कि शोझा तिब्बती स्कूल के 112 छात्र पॉज़िटिव आए है और कई छात्रों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। दरअसल, शोझा स्कूल में अरुणाचल, लद्दाख समेत देश भर के विभिन्न हिस्सों से 300 से ज्यादा बच्चे लौटे हैं। इसके बाद इनका टेस्ट लिया गए थे। वहीं तीन संक्रमित कोट स्कूल के हैं।
शनिवार शाम तक प्रदेश में कोरोना के 350 नए मामले सामने आए हैं जबकि 188 लोग स्वस्थ हुए हैं। वहीं, 3 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। यह मौत शिमला, सोलन और ऊना में हुई है। इन तीन मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 362 हो गया है।
वहीं, आज आए 350 मामलों में से बिलासपुर से 33, चंबा 11, हमीरपुर 4, कुल्लू 51, लाहौल-स्पीति 7, मंडी में रिकॉर्ड 155, शिमला 43, सिरमौर 15 और सोलन से 13 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 24569 हो गया है। इसमें से 3979 मामले एक्टि हैं। प्रदेश में अभी तक 20204 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं।