हिमाचल में शनिवार और रविवार को भी खुले रहेंगे बाजार, निर्देश जारी
हिमाचल प्रदेश में अब शनिवार और रविवार के दिन भी बाजार सुबह नौ शाम आठ बजे तक खुलेंगे रहेंगे। राज्य आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की ओर से जारी निर्देशों के तहत वीकेंड पर बाजार, मॉल, दुकानें, रेस्टोरेंट, बार, ढाबे, भोजनालय आदि खुले रहेंगे। हालांकि रेस्तरां-ढाबों में रात 10 बजे तक खाना परोसा जा सकेगा। अभी तक वीकेंड पर बाजार बंद रखने के निर्देश थे।

बता दें बीते दिन कैबिनेट बैठक में कई रियायतें बढ़ाने को मंजूरी दी थी। बुधवार से प्रदेश में सभी दुकानें रोज अब सुबह 9:00 से शाम 8:00 बजे तक खुल सकेंगी। जिम, सिनेमाहाल, पार्क, गोल्फ कोर्स, ऑडिटोरियम और स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को खोलने की मंजूरी भी दे दी गई है। एक जुलाई से बाहरी राज्यों के लिए 50 फीसदी यात्रियों के साथ बसों का संचालन शुरू किया जाएगा।

हिमाचल में प्रवेश के लिए ई-पंजीकरण की व्यवस्था भी खत्म हो जाएगी। इसी दिन से धार्मिक स्थलों को भी श्रद्धालुओं के लिए दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा, लेकिन धार्मिक आयोजन नहीं होंगे। इसके अलावा इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक कॉलेज और आईटीआई भी एक जुलाई से खोल दिए जाएंगे। हालांकि, सभी संबंधित विभागों की ओर से स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी किया जाएगा।


