हिमाचल में भी वीजा लेकर पहुंचे हैं 13 पाकिस्तानी, तीन दिन में छोड़ना होगा प्रदेश
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के कड़े आदेशों के अनुसार हिमाचल पहुंचे पाकिस्तान के नागरिक लौटने लगे हैं। प्रारंभिक सूचना के मुताबिक 13 पाकिस्तानी नागरिक वीजा लेकर हिमाचल घूमने या अपने रिश्तेदार को पास आए हैं। प्रदेश सरकार ने इन्हें 29 मई तक हिमाचल छोड़ने के लिए कहा है। गृह विभाग ने पुलिस अधीक्षकों को इस बारे में आदेश जारी कर तीन दिन में रिपोर्ट भी मांगी है। पाकिस्तान से आए ये अलग-अलग समुदाय के लोग हैं। पहलगाम आतंकी हमले के बाद हिमाचल में अलर्ट जारी किया गया है। बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के पहचान पत्र की जांच की जा रही है।गृह विभाग ने निर्देश दिए हैं कि अगर निर्धारित तिथि के बाद हिमाचल में कोई पाकिस्तानी मिलता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। जेल में भी डाला जा सकता है और जिन लोगों के पास ये ठहरे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। गृह मंत्रालय के हिमाचल सरकार को इस बाबत सख्त आदेश जारी हुए हैं। पुलिस मुख्यालय में शुक्रवार और शनिवार को इस मामले को लेकर बैठक हुई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ओंकार शर्मा ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेशों का पालन किया जा रहा है।
![]()

\