हिमाचल में भी दिल्ली जैसा होगा कांग्रेस का हाल: डॉ. राजीव बिंदल
हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का हाल आंखें खोलने वाला है और यही हाल हिमाचल प्रदेश में भी होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस की 67 सीटों पर ज़मानत ज़ब्त हुई, जिससे साफ है कि जनता ने उसे पूरी तरह नकार दिया है। हिमाचल में भी कांग्रेस की जनता के प्रति उपेक्षा और कुशासन के कारण यही स्थिति होगी।
डॉ. बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश के विकास को पूरी प्राथमिकता दे रही है। जबकि कांग्रेस सरकार सिर्फ़ भारतीय जनता पार्टी को गाली देने में व्यस्त है। उन्होंने बताया कि 10 साल में कांग्रेस सरकार ने हिमाचल को मात्र 50,298 करोड़ रुपये ही दिए, जबकि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के बीते दस वर्षों में 1,41,619 करोड़ रुपये प्रदेश को दिए हैं। इसके अलावा वित्त वर्ष 2025-26 में टैक्स में दी गई छूट का सबसे अधिक लाभ हिमाचल प्रदेश की जनता को मिला है, जिससे करीब 6 लाख परिवारों को सीधा लाभ हुआ है।
हिमाचल प्रदेश को लेकर केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए डॉ. बिंदल ने कहा कि यूपीए सरकार के दौरान 2009-2014 के बीच रेलवे विस्तार के लिए हिमाचल को मात्र 108 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 2014 से 2024 के बीच यह राशि 1,838 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। इसके अलावा साल 2025 में हिमाचल प्रदेश को रेलवे के लिए 2,696 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। कुल मिलाकर मोदी सरकार ने हिमाचल के रेलवे विस्तार के लिए 4,536 करोड़ रुपये दिए हैं, जो यूपीए सरकार की तुलना में 45 गुना अधिक है।
डॉ. बिंदल ने प्रदेश में बढ़ते माफिया राज पर भी कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की नदियों को लूटकर हरियाणा के क्रशर मालिक अपनी जेब भर रहे हैं और राज्य सरकार आंख मूंदे बैठी है।राजीव बिंदल ने कहा कि खनन माफिया नदियों के सीने छलनी कर रहे है. बालद नदी पर छह जेसीबी, पोकलेन और 50 टिप्पर की एक फोटो ड्रोन से ली गई है। यह दिखाती है कि हिमाचल प्रदेश में खनन माफिया जोरों पर अपना काम चलाए हुए है। बिंदल ने कहा कि इसी तरह का ड्रोन मारकंडे नदी पर भी उड़ाया जाना चाहिए, ताकि वहां के बारे में भी जानकारी मिल सके। बिंदल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में माफिया इतना ज्यादा सक्रिय है कि दिनदहाड़े ही अवैध खनन जोरों से चला हुआ है।