हिमाचल में भारी बर्फबारी, 241 सड़कें और 677 बिजली ट्रांसफार्मर ठप
हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच तीसरे दिन भी बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्र बर्फ से लकदक हो गए हैं। जबकि अन्य क्षेत्रों में बारिश दर्ज हुई है। राजधानी शिमला में सुबह करीब 10:30 के बाद बर्फबारी शुरू हुई। चंबा के खज्जियार में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। जिले के चुराह, भरमौर, पांगी, डलहौजी में बर्फबारी लगातार जारी है। जनजातीय क्षेत्र पांगी का संपर्क अन्य भागों से कट गया है। अधिकांश पंचायतों में बिलजी आपूर्ति ठप है।
बारिश-बर्फबारी से राज्य में गुरुवार सुबह 10:00 बजे तक छह नेशनल हाईवे और 241 सड़कें यातायात के लिए बंद थीं। प्रदेश में 677 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप हैं। सबसे ज्यादा 139 सड़कें लाहौल-स्पीति में बंद हैं। किन्नौर में 20, कुल्लू 11, मंडी 14 और शिमला में 13 सड़कें बंद हैं। लाहौल घाटी बर्फ से लकदक हो गई है। यहां लगातार तीसरे दिन बर्फबारी जारी है। अटल टनल के साउथ पोर्टल में दो फीट से अधिक बर्फबारी होने से लाहौल घाटी का संपर्क देश-दुनिया से कट गया है।बारिश-बर्फबारी से किसान-बागवानों चेहरे खिल गए हैं। लेकिन दुश्वारियां बढ़ गई हैं। सड़कों के साथ कई इलाकों में बिजली भी गुल है।चंबा-तीसा मुख्य सड़क खुली है। जबकि तीसा-बैरागढ़, देवीकोठी- टेपा मार्ग, तरेला-गुईला मार्ग, तरेला-जुनास मार्ग, तरेला-बौदेडी-मंगली, मार्ग, नकरोड़-भराड़ा मार्ग, नकरोड़-चांजू, तीसा-सनवास, भंजराडू-चनवास, नकरोड़-आयल, हिमगिरि-आयल- जसौरगढ़- दियोला बंद है। चुराह उपमंडल ग्राम पंचायत खजुआ के गांव कैया में 1 फीट ताजा हिमपात हुआ है। । जबकि तीसा-बैरागढ़, देवीकोठी- टेपा मार्ग, तरेला-गुईला मार्ग, तरेला-जुनास मार्ग, तरेला-बौदेडी-मंगली, मार्ग, नकरोड़-भराड़ा मार्ग, नकरोड़-चांजू, तीसा-सनवास, भंजराडू-चनवास, नकरोड़-आयल, हिमगिरि-आयल. जसौरगढ़- दियोला बंद है। चुराह उपमंडल ग्राम पंचायत खजुआ के गांव कैया में 1 फीट ताजा हिमपात हुआ है।