हिमाचल में भारी बर्फबारी, 241 सड़कें और 677 बिजली ट्रांसफार्मर ठप

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच तीसरे दिन भी बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्र बर्फ से लकदक हो गए हैं। जबकि अन्य क्षेत्रों में बारिश दर्ज हुई है। राजधानी शिमला में सुबह करीब 10:30 के बाद बर्फबारी शुरू हुई। चंबा के खज्जियार में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। जिले के चुराह, भरमौर, पांगी, डलहौजी में बर्फबारी लगातार जारी है।  जनजातीय क्षेत्र पांगी का संपर्क अन्य भागों से कट गया है। अधिकांश पंचायतों में बिलजी आपूर्ति ठप है।

बारिश-बर्फबारी से राज्य में गुरुवार सुबह 10:00 बजे तक छह नेशनल हाईवे और 241 सड़कें यातायात के लिए बंद थीं। प्रदेश में 677 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप हैं। सबसे ज्यादा 139 सड़कें लाहौल-स्पीति में बंद हैं। किन्नौर में 20, कुल्लू 11, मंडी 14 और शिमला में 13 सड़कें बंद हैं। लाहौल घाटी बर्फ से लकदक हो गई है। यहां लगातार तीसरे दिन बर्फबारी जारी है। अटल टनल के साउथ पोर्टल में दो फीट से अधिक बर्फबारी होने से लाहौल घाटी का संपर्क  देश-दुनिया से कट गया है।बारिश-बर्फबारी से किसान-बागवानों चेहरे खिल गए हैं। लेकिन दुश्वारियां बढ़ गई हैं। सड़कों के साथ कई इलाकों में बिजली भी गुल है।चंबा-तीसा मुख्य सड़क खुली है। जबकि तीसा-बैरागढ़, देवीकोठी- टेपा मार्ग, तरेला-गुईला मार्ग, तरेला-जुनास मार्ग, तरेला-बौदेडी-मंगली, मार्ग, नकरोड़-भराड़ा मार्ग, नकरोड़-चांजू, तीसा-सनवास,  भंजराडू-चनवास, नकरोड़-आयल, हिमगिरि-आयल- जसौरगढ़- दियोला बंद है।  चुराह उपमंडल ग्राम पंचायत खजुआ के गांव कैया में 1 फीट ताजा हिमपात हुआ है। । जबकि तीसा-बैरागढ़, देवीकोठी- टेपा मार्ग, तरेला-गुईला मार्ग, तरेला-जुनास मार्ग,  तरेला-बौदेडी-मंगली, मार्ग, नकरोड़-भराड़ा मार्ग, नकरोड़-चांजू, तीसा-सनवास,  भंजराडू-चनवास, नकरोड़-आयल, हिमगिरि-आयल.  जसौरगढ़- दियोला बंद है।  चुराह उपमंडल ग्राम पंचायत खजुआ के गांव कैया में 1 फीट ताजा हिमपात हुआ है।

किन्नौर जिले के रक्षम सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्र बर्फ से लद गए हैं। सोलन जिले के बद्दी, नालागढ़ क्षेत्र में भी सुबह से बारिश हो रही है। इससे जहां ठंड में इजाफा हुआ है, वहीं किसानों, बागवानों को भी राहत मिली है।

प्रदेश के बर्फीले इलाकों में एक दर्जन से ज्यादा सरकारी और निजी बसें फंसीं हुई हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्यटकों के वाहन मनाली के नेहरू कुंड से आगे नहीं भेजे जा रह। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने गुरुवार को प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर, लाहौल-स्पीति सहित चंबा, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा और शिमला जिले के ऊपरी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक