हिमाचल में बड़ा हादसा होने से टला, ऐसे बची सवारियों की जान

हिमाचल में आज बड़ा हादसा होने से टल गया। वीरवार सुबह कुपवी से हरिपुरधार की तरफ आ रही HRTC की बस भंगयाणी मंदिर के समीप बर्फ पर स्किड हो गई। इस बस में हरिपुरधार आने वाले करीब एक दर्जन से अधिक स्कूली बच्चों सहित 25 लोग सफर कर रहे थे। बस के स्किड होते ही यात्रियों की सांसें अटक गई, क्योंकि दूसरी तरफ सैंकडों मीटर गहरी खाई थी। बस में सवार लोगों ने बताया कि चंद सैकेंड में ही कुछ लोग नीचे उतर गए, जिन्होंने सूझबूझ से टायर के नीचे पत्थर लगा दिए। उन्होंने कहा कि मौके पर अफरा-तफरी का माहौल था।
वहीं एचआरटीसी की एक बस आज सुबह नारकंडा के पास बर्फ से फिसलकर खाई में लुढ़कने से बाल-बाल बच गई। बताया जा रहा है कि करीब नारकंडा से एक किलोमीटर दूर बस बर्फ से फिसलकर सड़क से बाहर हुई और पैराफिट से टकरा गई। बस का आधा हिस्सा पैराफिट को भी पार कर गया। गनीमत यह रही कि बस पैराफिट के सहारे खाई में नहीं लुढ़की, अन्यथा बड़ा हादसा पेश आ सकता था। फिलहाल बस में सफर करे सभी यात्री सुरक्षित हैं।




वहीं एचआरटीसी की एक बस आज सुबह नारकंडा के पास बर्फ से फिसलकर खाई में लुढ़कने से बाल-बाल बच गई। बताया जा रहा है कि करीब नारकंडा से एक किलोमीटर दूर बस बर्फ से फिसलकर सड़क से बाहर हुई और पैराफिट से टकरा गई। बस का आधा हिस्सा पैराफिट को भी पार कर गया। गनीमत यह रही कि बस पैराफिट के सहारे खाई में नहीं लुढ़की, अन्यथा बड़ा हादसा पेश आ सकता था। फिलहाल बस में सफर करे सभी यात्री सुरक्षित हैं।