हिमाचल में बॉर्डर खुलने की अधिसूचना हुई जारी, बिना रेजिस्ट्रेशन आ सकेंगे लोग
हिमाचल में बुधवार दोपहर बाद से आधिकारिक तौर पर राज्य की सीमाओं को खोल दिया गया है। कल इस बाबत कैबिनेट बैठक में निर्णय लिए जाने के बाद से लोग असमंजस में थे। लेकिन, अधिसूचना जारी न होने के कारण प्रदेश की सीमाओं में बाहर से आने वालों को रोक दिया गया था। जिस कारण वाहनों की लंबी कतारे लगनी शुरू हो गई थी। बहरहाल अधिसूचना में साफ किया गया है कि इंटर स्टेट व राज्यों के भीतर आवाजाही के लिए रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं बाहर से आने वालों को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लाने की आवश्यकता भी नहीं होगी।