Third Eye Today News

हिमाचल में बिजली पानी के रेट बढ़ाना निंदनीय : भाजपा

Spread the love

प्रदेश की सुकखु सरकार का बस चले तो हवा पर भी टेक्स लगा दे। भाजपा मुख्य प्रवक्ता और सुन्दरनगर से विधायक राकेश जमवाल ने व कांगड़ा से प्रवक्ता संजय शर्मा, संदीपनी भारद्वाज, विनोद ठाकुर ने सयुंक्त ब्यान जारी कर सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि खुद क़े खर्चो पर लगाम लगाने क़े बजाए सरकार आम जनता पर महंगाई का बोझ डाल रही है. मनरेगा की दिहाड़ी पर अपने पालन पोषन करने वाले लोगों पर पानी क़े बिल लगा कर आम जनता क़े साथ अन्याय कर रही है. भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की सुक्खू सरकार ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है। प्रदेश की 80% आबादी गावों में बसती है और ऐसे में इस तरह अनचाहे बोझ ग्रामीण जनता पर डालना तर्कसंगत नहीं है। भाजपा ने आरोप लगाया की अपनी जिमेवारियों को पूरा करने के लिए जनता पर मनचाहे और तुगलगी फरमानों का बोझ डाल रहे।

उन्होने कहा कि पहले बिजली के बिलों में भार आम जनता की जेब पर डालने के बाद अब पीने के पानी के बिलों का बोझ डाल दिया है। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार अपने मित्रों के ऐशो आराम के लिए जनता पर एक के बाद एक वित्तीय बोझ डाल रही है और महंगाई‌ के इस‌ दौर में आम आदमी को राहत देने के बजाय उसके‌ जीवन को बद हाल करने पर तुली है।‌साथ ही 300 यूनिट फ्री देने की बात करने वाली कांग्रेसी ने जयराम सरकार द्वारा दिए जा रहे 125यूनिट भी बंद कर दिया और बिजली के रेट भी बढ़ा दिए गए।

विधायक राकेश जम्वाल ने कहा केंद्र सरकार ने हर घर जल, हर घर नल योजना के तहत पूर्व जयराम सरकार के माध्यम से हर घर तक नल पहुंचाया अब सुक्खू सरकार फ्री के लगाए नल पर टैक्स वसूलने जा रही है। शहरी क्षेत्र में भी पानी के टैरिफ बेहदाशा बढ़ोतरी कर दी है और दाम इतने महंगे कर दिए है कि मानो नलकों से सरकार जनता को मिनरल वाटर सप्लाई करने जा रही हो। इससे बेरोजगारी के दौर में बड़ी मुश्किल से रोजी रोटी कमाने वालों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा. सुखू सरकार आने वाले समय ग्रामीण क्षेत्रों में हर नल पर मीटर लगाने की योजना बना रही है।

उन्होंने कहा प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण जनता में इतना रोष है कि सरकार बनने के पहले साल से ही सड़को पर उत्तर कर विरोध करते नजर आ रहें है। उन्होने कहा आज प्रदेश में चुनाव हो जाए तो कांग्रेस दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पायेगी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक