हिमाचल में बारिश व बर्फबारी जारी, 28 फरवरी तक ऑरेंज अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों से बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी एवं मध्यवर्ती क्षेत्रों में लगातार बारिश दर्ज की गई है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते प्रदेश में तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र ने 28 फरवरी रात तक मौसम खराब रहने का अनुमान जताया है और कुछ क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
बारिश और बर्फबारी के ताजा आंकड़े
पिछले 24 घंटों में प्रदेश के सियोबाग में सबसे अधिक 22 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि केलांग में 20 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। इसके अलावा, हंसा और कल्पा में भी बर्फबारी हुई है। 26 फरवरी को लाहौल-स्पीति में 40 सेंटीमीटर तक बर्फबारी दर्ज की गई थी।