Third Eye Today News

हिमाचल में बस सफर महंगा, न्यूनतम किराया अब 5 से बढक़र 10 रुपए

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में सरकार ने न्यूनतम बस किराए में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। हालांकि सामान्य किराए में बढ़ोतरी नहीं की गई है। यात्रियों से न्यूनतम किराए की एवज में अब पांच रुपए की बजाय 10 रुपए वसूल किए जाएंगे यानी तीन किलोमीटर तक यात्रा पर यात्री को दस रुपए देने होंगे। तीन किलोमीटर से अधिक पर बस किराया समान रहेगा, जोकि दो रुपए 19 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से ही वसूल किया जाएगा। शनिवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह महत्त्वपूर्ण फैसला लिया गया है, ताकि एचआरटीसी समेत अन्य बस ऑपरेटरों को राहत दी जा सके। मगर इससे आम लोगों पर जरूर बोझ पड़ेगा।

न्यूनतम बस किराया बढ़ोतरी को लेकर सरकार के उद्योग मंत्री हर्षवद्र्धन चौहान ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शनिवार को दोपहर बाद हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इसके साथ एक और बड़ा फैसला लिया गया है, जिसमें सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएन) और एनएचपीसी के पास निर्माणाधीन चार परियोजनाओं को वापस लेने, वहीं 40 साल पूरा कर चुके बैरास्यूल परियोजना को भी वापस लेने का निर्णय लिया गया है। जो परियोजनाएं निर्माणाधीन हंै, उनको सरकार खुद बनाएगी और इन पर हुए खर्च को तय करने के लिए एक मूल्यांकनकर्ता एजेंसी को काम सौंपा जाएगा, जो बताएंगे कि कंपनियों ने कितना पैसा खर्च किया है।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक