हिमाचल में बर्फबारी व बारिश न होने से बने सूखे जैसे हालात, किसान-बागवान की बढ़ी चिंता
हिमाचल प्रदेश में इस साल बर्फबारी और बारिश की कमी के चलते सूखे जैसे हालात बन गए हैं, जिससे राज्य के किसान और बागवान बेहद चिंतित नजर आ रहे हैं। जनवरी में 84% और फरवरी में अब तक 51% कम बारिश दर्ज की गई है, जिससे नकदी फसलों के साथ-साथ सेब की पैदावार पर भी खतरा मंडरा रहा है। बागवानों का कहना है कि उनकी साल भर की मेहनत पर मौसम की मार पड़ सकती है।
सेब उत्पादन पर संकट
हिमाचल प्रदेश संयुक्त किसान मंच के संयोजक हरीश चौहान ने कहा कि बर्फबारी और बारिश न होने से सेब की पैदावार पर सीधा असर पड़ रहा है। सर्दियों में नाममात्र की बर्फबारी होने के कारण पौधों की आवश्यक जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं। बर्फबारी न होने से कीटों का नियंत्रण भी प्रभावित हो रहा है, जिससे फसल को और ज्यादा नुकसान हो सकता है। मौसम में आ रहे बदलाव के कारण पौधों की प्रकृति भी प्रभावित हो रही है। युवा बागवानों ने भी चिंता जाहिर की है कि बर्फबारी न होने से सेब के पौधों को आवश्यक नमी नहीं मिल रही, जिससे उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। यह लगातार तीसरा साल है जब हिमाचल में इस तरह के सूखे जैसे हालात पैदा हो रहे हैं।