हिमाचल में बढ़ सकती हैं पाबंदियां, पर्यटकों के लिए एडवायजरी जारी
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के चलते सरकार पाबंदियां लगा सकती है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का कहना है प्रदेश में पिछले कुछ दिनों के दौरान कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने शुरू हुए हैं, जो चिंता का विषय है। विधानसभा परिसर में हिमाचल निर्माता डाक्टर वाईएस परमार की 115वीं जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह के बाद मीडिया से बातचीत की।

उन्होंने कहा बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने राज्य में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सलाह दी है कि वह आरटीपीसीआर टेस्ट करवाकर आए या फिर वैक्सीन डोज लेकर। उन्होंने कहा सरकार ने 10 अगस्त को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए सरकार समीक्षा करेगी। यदि जरूरी हुआ तो पाबंदियां बढ़ाई जा सकती हैं।


