हिमाचल में फिर बारिश और बर्फबारी के आसार

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मंगलवार को फिर से मौसम बदला है। मंगलवार को शिमला में हल्के बादल छाए हैं। हालांकि, बीच-बीच में हल्की धूप भी निकल रही है। लेकिन शीतलहर से ठंड है। मौसम विभाग के अनुसार, सूबे में मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। इस दौरान शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति के कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। हालांकि, मैदानी इलाके ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ रहने के आसार हैं।

चार फरवरी को मध्यपर्वतीय और पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जबकि मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा। वहीं, पांच फरवरी को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। छह फरवरी को केवल पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं, सात फरवरी को पहाड़ी और मध्यपर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। इसके अलावा, आठ और नौ फरवरी को सूबे में मौसम साफ रहेगा।


