हिमाचल में पत्नी ने डंडे से पीटकर की पति की ह..त्या, गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में एक कलियुगी पत्नी ने अपने पति की डंडे से वार कर हत्या कर दी। पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
जिला मुख्यालय के साथ लगते मुगला मोहल्ला में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। आरोप है कि पत्नी ने पति को डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है, जबकि वीरवार सुबह पति की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। बुधवार रात को भी दोनों के बीच विवाद हुआ, जिसके बाद पत्नी ने पति केवल (48) पुत्र अमर लाल पर हमला कर दिया। वीरवार सुबह आरोपी पत्नी और बेटा अपने-अपने काम पर चले गए। इसी दौरान केवल ने पड़ोसियों से पानी मांगा, लेकिन दोपहर बाद जब पुलिस को सूचना मिली, तो वह अपने कमरे में अचेत अवस्था में पाया गया।
पड़ोसियों के अनुसार, केवल के शरीर पर चोट के कई निशान थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए। उनके आधार पर आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा भेजा गया है। पुलिस अधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा।