हिमाचल में पंजाब के तस्कर का नेटवर्क ध्वस्त,25 ग्राम चि#ट्टे सहित गिरफ्तार

Spread the love

हिमाचल प्रदेश की सोलन पुलिस की नशा तस्करों, असामाजिक तत्वों और चोरों के विरुद्ध स्ट्राइक जारी है। ताजा घटनाक्रम में पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि पंजाब के रोपड़ से चिट्टा तस्कर हरप्रीत सिंह का नेटवर्क हिमाचल के युवाओं को भारी मात्रा में चिट्टा सप्लाई करने में सक्रिय है। खाकी ने इस नेटवर्क को नेस्तनाबूद करने का दावा किया है। इसके दो मुकदमों में पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें 25 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) भी बरामद किया गया।   स्पेशल टीम ने पावर हाउस रोड़ में खड़ी एक कार को चेक किया। कार में सवार राजीव गुप्ता (35) और अमित रावत (26), निवासी सोलन को 19 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है। जांच में पाया गया कि ये चिट्टा रोपड़, पंजाब के हरप्रीत सिंह उर्फ जिम्मी से खरीदा गया था। हरप्रीत सिंह को मोहाली, पंजाब से गिरफ्तार किया गया और उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। वह पहले भी नशा तस्करी के मामलों में संलिप्त रहा है।

उधर, दूसरे मामले में पुलिस ने गांव बावरा चम्बाघाट स्थित एक मकान में छापा मारकर नितिन कुमार (24), दीक्षित शर्मा (24) और साहिल (21) निवासी सोलन को 6 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया। जांच में पाया गया कि ये तीनों आरोपी भी हरप्रीत सिंह उर्फ जिम्मी से ही चिट्टा खरीदते थे। हरप्रीत सिंह को पुलिस ने फिर से गिरफ्तार कर लिया है और वह 3 दिन की पुलिस हिरासत में है।

 

बता दें कि सोलन पुलिस ने पिछले एक वर्ष में बाहरी राज्यों के 100 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चिट्टे/नशे के 90 बड़े सप्लायर शामिल हैं। ये सप्लायर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों से हैं। इनमें 8 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल हैं। इन तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाए जा रहे 30 से अधिक बड़े अंतर्राज्यीय  नेटवर्कों को ध्वस्त कर दिया गया है, जिससे हजारों युवाओं को चिट्टे की आपूर्ति बंद हुई है।

 एसपी गौरव सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि पंजाब के सप्लायर हरप्रीत सिंह के नेटवर्क को हिमाचल में डिस्मेंटल किया गया है। उन्होंने कहा कि सोलन पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक