हिमाचल में नशे की बड़ी खेप बरामद, ट्रक में की जा रही थी तस्करी
हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, लेकिन पुलिस भी इन नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा सकती जा रही है। आए दिन प्रदेश में पुलिस नशा तस्करों को उनके अंजाम तक पहुंचाने में लगी हुई है। अब इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश में चूरापोस्त की एक बहुत बड़ी खेप बरामद हुई है। चूरापोस्त की यह तस्करी ट्रक में की जा रही थी।

मामला औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला थाना से जुड़ा है। यहां झाड़माजरी के इंडस्ट्रियल एरियर में जिला पुलिस बद्दी की एसआईयू टीम ने चूरापोस्त की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है।दरअसल आईयूआई टीम को इस मामले में गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधारपर पुलिस ने एक ट्रक नंबर एचपी12एच-2525 को तलाशी के लिए रोका। इस बीच पुलिस ने ट्रक से 13 किलो 704 ग्राम चूरापोस्त (भुक्की) बरामद की।



