हिमाचल में नशा तस्करों ने पसारे पांव, अब सार्वजनिक परिवहन को बनाया तस्करी का जरिया
हिमाचल प्रदेश में ड्रग्स माफिया ने बुरी तरह से पांव पसार दिए हैं। चिट्टा और हेरोइन की मैदान से पहाड़ तक तस्करी हो रही है। पुलिस ने नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। बालूगंज थाना पुलिस ने पंजाब रोडवेज की बस में सवार एक व्यक्ति को 7.92 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। एसआइ अंबी लाल के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम तारादेवी के पास वाहनों का निरीक्षण कर रही थी। इस दौरान सोलन से शिमला की तरफ आ रही पंजाब रोडवेज की बस (पीबी-05एके-1736) को पुलिस ने जांच के लिए रोका और यात्रियों की तलाशी ली तो। रामपुर के नोगली निवासी गौरव कुमार से चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस अधीक्षक शिमला मोहित चावला ने बताया कि पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है कि आरोपित चिट्टा कहां से खरीदकर लाया था।
4.8 ग्राम चिट्टे के साथ युवक गिरफ्तार
जिला बिलासपुर के तहत घुमारवीं पुलिस ने एक युवक को 4.8 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। घुमारवीं पुलिस की एक टीम कसोहल पुल पर गश्त पर थी। इस दौरान एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। तलाशी लेने पर युवक के पास चिट्टा बरामद किया गया। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की।

ढाबे से सात बोतल शराब बरामद
घुमारवीं पुलिस ने मसौर मोड़ पर स्थित एक ढाबे से सात बोतल देशी शराब की बरामद की है। घुमारवीं पुलिस की एक टीम इस क्षेत्र में गश्त पर थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ढाबे का मालिक शराब बेचने का धंधा करता है। पुलिस ने ढाबे में दबिश दी तथा काउंटर में गत्ते की पेटी से शराब बरामद की। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


