हिमाचल में डिजिटल निवेश के नाम पर साइबर ठगों ने लगाया दो से तीन करोड़ रुपये का चूना

Spread the love

डिजिटल निवेश के नाम पर शातिरों ने 50 लाख नहीं बल्कि दो से तीन करोड़ रुपये का चूना लगाया है। साइबर ठगी की सीआइडी जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। हिमाचल के भी सौ से अधिक लोगों को ठगा गया है। उन्हें पैसा 64 फीसद ब्याज के साथ लौटाने और क्रिप्टो करंसी में निवेश करने पर दो से तीन गुने पैसे होने का झांसा दिया गया। कइयों को शुरुआत में पैसे ब्याज सहित लौटाया भी, लेेकिन ऐसा केवल भरोसा दिलाने की खातिर किया गया। बाद में अधिकांश के साथ धोखा कर ठग प्रदेश से फरार हो गए।

डिजिटल निवेश के नाम पर शातिरों ने 50 लाख नहीं बल्कि दो से तीन करोड़ रुपये का चूना लगाया है।

अब सीआइडी की साइबर पुलिस इस पेचीदे केस को सुलझाने में जुटी है। वह मास्टरमाइंड के करीब पहुंच गइ है और जल्द ही उसे काबू कर लिया जाएगा। अभी चंडीगढ़ से एक आरोपित राकेश शर्मा को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। उससे हुई पूछताछ के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

‘वल्र्ड सूइनोज कम्पयुनिटी’ नामक कंपनी ने अक्टूबर 2018 में किन्नौर व रामपुर क्षेत्र के लोगो को उनके निवेश पर 64 फीसद के हिसाब से ब्याज देने का प्रलोभन दिया। इस मामले में लाखों रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की गई। कंपनी के प्रतिनिधियों ने लोगों को क्रिप्टो करंसी पर आधारित स्कीम में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया, जबकि यह कंपनी कहीं पर भी रजिस्टर्ड नहीं है। निवेश की राशि लाभ सहित कंपनी की वेबसाइट पर निवेशक के डिजिटल वॉलेट में सूइनोज और रुपये में दिखाई देती थी। निवेशक की ओर से नया सदस्य जोडऩे पर उसके खाते में अतिरिक्त पांच फीसद लाभ मिलना दर्शाया जाता था।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक