हिमाचल में छुट्टी पर घर आए फौजी की अचानक मौत, सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

Spread the love

Rajasthan ke Rajsamand mein antim sanskar ke Hafte Bhar baad Zinda Lauta  Mrit Shakhs - जब अंतिम संस्कार के हफ्तेभर बाद जिंदा लौटा 'मृत' शख्स,  'चमत्कार' देख परिवार भी दंग, जानें पूरा

असम राइफल में हवलदार के तौर पर तैनात अशोक कुमार (43) की मंगलवार को मौत हो गई। फतेहपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत तलाड़ा का अशोक कुमार पुत्र उत्तम चंद 20 दिन पहले घर छुट्टी पर आया था। अशोक कुमार ने मंगलवार दोपहर बाद पत्नी से कहा कि उसे ठंड महसूस हो रही है। इस पर पत्नी ने उसे कंबल दे दिया, जिसे ओढ़कर सो अशोक सो गया।

शाम के वक्त अशोक की पत्नी चाय लेकर कमरे में गई। उसने चाय पीने के लिए उठाने की कोशिश की, परंतु अशोक की मौत हो चुकी थी। जवान अशोक कुमार वर्ष 2000 में असम राइफल में भर्ती हुए थे। इन दिनों 29 बटालियन जीडी मणिपुर में सेवाएं दे रहे थे। वो अपने पीछे माता-पिता, पत्नी व एक बेटा और बेटी छोड़ गए हैं।

बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद जवान की पार्थिव देह परिजनों को सौंप दी गई। पठानकोट की राज राइफल की सैन्य टुकड़ी ने अंतिम सलामी दी।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक