हिमाचल में कोरोना ने ली 25 और लोगों की जान, 1929 नए पॉजिटिव केस
हिमाचल में कोरोना की लहर काफी तेजी से बढ़ रही है। आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे के अंदर 25 और लोगों की मौत हुई है जबकि 1929 केस पॉजिटिव आए हैं। शिमला में प्रदेश भाजपा मीडिया सह प्रभारी करण नंदा भी पॉजिटिव आए हैं। कोरोना से चम्बा में लोहाली गांव के 79 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। कांगड़ा में चम्बा खास के 38 वर्षीय व्यक्ति, हमीरपुर जिला के टिकरी फाहल की 65 वर्षीय महिला, घट्टी जसवां से 53, चम्बा के चुराह अपरोथ की 62 वर्षीय, ठंडोल पालमपुर की 70 वर्षीय महिला, ढालपुर कुल्लू से 30 वर्षीय युवक, जवालामुखी के वार्ड नंबर-3 के 68 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। कांगड़ा के खुडियां के नोरघोट्टा निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है।
शिमला के आईजीएमसी में बिलासपुर के हटवाड़ के रहने वाले 68 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। उक्त व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज भी लग चुकी थी। इसके अलावा पूह से 55 वर्षीय महिला, शिमला में करसोग के रहने वाले 31 वर्षीय युवक, सोलन में 43 व 52 वर्षीय व्यक्ति, मंडी में धर्मपुर के 79 वर्षीय व्यक्ति, लांगणा जोगिंद्रनगर के 50 वर्षीय व्यक्ति, मंडी सदर के 33 वर्षीय व्यक्ति व बल्ह के कुम्मी 33 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। ऊना में रायपुर 68 वर्षीय महिला व नंगलखुर्द की 62 वर्षीय महिला की मौत हुई है। सिरमौर में संगड़ाह के अंधेरी गांव के 23 वर्षीय युवक की मौत हुई है। हमीरपुर में 61 व 92 वर्षीय व्यक्ति, हमीरपुर में 75 वर्षीय व्यक्ति व 65 वर्षीय महिला की मौत हुई है।
शनिवार को प्रदेश में 1929 नए संक्रमित सामने आए हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के184, चम्बा के 31, हमीरपुर के 141, कांगड़ा 360, किन्नौर के 7, कुल्लू के 47, लाहौल-स्पीति के 5, मंडी के 242, शिमला के 269, सिरमौर के 207, सोलन के 294 व ऊना के 142 मरीज शामिल है। इसके अलावा पूरो प्रदेश में 877 लोग ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना के13,471 एक्टिव केस हो गए हैं।