हिमाचल में आठ पुलिस अधिकारियों के तबादले, पांच को मिली तैनाती

Spread the love

हिमाचल प्रदेश सरकार ने एचपीएस कैडर (HPS Cadre) के आठ पुलिस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। वहीं तैनाती का इंतजार कर रहे पांच अधिकारियों को नियुक्ति दी है। इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की ओर से मंगलवार को अधिसूचना जारी की गई।इसके मुताबिक विनोद कुमार-1 को एसपी वेलफेयर (पुलिस हेडक्वार्टर) से एआईजी टीटी एंड आर शिमला लगाया गया है। नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे शुशील कुमार को एसपी जेल शिमला लगाया है। कमांडेंट फर्स्ट बटालियन होमगार्ड किन्नौर पंकज शर्मा को एसपी वेलफेयर (पुलिस हेडक्वार्टर) के पद पर तबदील किया गया है। एएसपी सेकेंड आईआरबी सकोह सुरेश कुमार को कमांडेंट फर्स्ट बटालियन होमगार्ड किन्नौर भेजा गया है। नियुक्ति के लिए प्रतीक्षारत सोम दत्त को एएसपी थर्ड बटालियन पंडोह लगाया है। डीएसपी थर्ड बटालियन पंडोह अमर सिंह को डीएसपी फर्स्ट बटालियन के पद पर लगाया गया है। डीएसपी सीआईडी शिमला शक्ति सिंह अब डीएसपी लीव रिजर्व शिमला होंगे। नियुक्ति के लिए प्रतीक्षारत अजय कुमार-2 को डीएसपी सेकेंड बटालियन सकोह और संजीव कुमार-5 को एसडीपीओ धर्मपुर में तैनाती मिली है। इसी तरह बिक्रम चौहान को डीएसपी सीआईडी शिमला तैनात किया गया है। डीएसपी हेडक्वार्टर मंडी देव राज को पधर का एसडीपीओ लगाया गया है। डीएसपी फर्स्ट बटालियन जुन्गा ओम प्रकाश को डीएसपी थर्ड बटालियन पंडोह भेजा गया है। एसडीपीओ पधर दिनेश कुमार को डीएसपी हेडक्वार्टर मंडी के लिए बदला गया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक