हिमाचल में आज सजेगा जयराम सरकार का 26वां जनमंच, देखिए कौन नेता कहां सुनेगा समस्याएं
हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार का 26वां जनमंच आज रविवार को सजेगा। इसके लिए व्यापक प्रबंध कर लिए गए हैं। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह जिला कुल्लू सदर में, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज जिला शिमला के कमला नगर में, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी कांगड़ा के फतेहपुर में, जनजातीय मंत्री रामलाल मारकंडा लाहुल में, पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ऊना के हरोली में, बिक्रम सिंह सिरमौर के शिलाई में, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर मंडी के सदर में, स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल किन्नौर के रिकांगपिओ में, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी सोलन के नालागढ़, वन मंत्री राकेश पठानिया चंबा के भरमौर में, खाद्य आपूर्ति मंत्री हमीरपुर के नादौन और विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज बिलासपुर में जन समस्याएं सुनेंगे। अभी तक हुए जनमंच के दौरान करीब 56 हजार समस्याओं का निपटारा किया गया है।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रविवार सुबह साढ़े दस बजे दिल्ली से शिमला लौटेंगे। दोपहर ढाई बजे वर्चुअल माध्यम से छतरी में स्कूलों के उन्नयन कार्यक्रम में शिमला से शामिल होंगे। सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत 17 स्कूलों का दर्जा बढ़ाया गया था, जिससे जुड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे। सोमवार को मुख्यमंत्री शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर जाएंगे और चंबी में जनसभा को संबोधित करेंगे। रात्रि धर्मशाला में ठहरेंगे और तीन मई को छतरी जाएंगे, जहां पर सराज विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।