देर रात एंबुलेंस सेवा ठप भटकते रहे मरीज
गुरुवार रात से शुरू हुई एक दिन की 108 और 102 एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल का असर राजधानी शिमला में भी दिखाई दिया। रात आठ बजे एंबुलेंस सेवा बंद हो गई। इससे आईजीएमसी, डीडीयू और अन्य अस्पतालों के बाहर मरीज एंबुलेंस वाहनों के लिए भटकते नजर आए। आपातकालीन स्थिति में पहुंचे कई मरीजों को समय पर एंबुलेंस नहीं मिली और उन्हें निजी गाड़ियों का सहारा लेना पड़ा। अतिरिक्त एंबुलेंस की संख्या कम होने से लोगों को मरीजों को छुट्टी के बाद भारी भरकम किराया देकर निजी वाहनों में ले जाने पड़ा। केएनएच में देर रात उपचार के लिए पहुंचे एक गंभीर मरीज के तीमारदार ने बताया कि उन्होंने 108 सेवा पर कई बार फोन मिलाया लेकिन गाड़ी नहीं मिली। मजबूर होकर उन्हें टैक्सी करके अस्पताल पहुंचना पड़ा।