हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को कोरोना से 10 और लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 6 की मौत आईजीएससी शिमला, 3 की टांडा मेडिकल कॉलेज व कुल्लू निवासी एक व्यक्ति की मौत नेरचौक मेडिकल कॉलेज मंडी में हुई है। आईजीएमसी में पहली मौत शिमला के रहने वाले 59 वर्षीय व्यक्ति की हुई है, जिसे 1 अक्तूबर को लाया गया था। दूसरी मौत रोहड़ू की रहने वाली 61 वर्षीय महिला की हुई। इसे 2 अक्तूबर को आईजीएमसी लाया गया था।