हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक शुरू, स्कूल खोलने सहित 25 एजेंडा पर होगी चर्चा
हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक सुबह 11 बजे शुरू हुई। बैठक में कुल 25 एजेंडा आइटम पर चर्चा होगी, इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रेजेंटेशन दी जाएगी। बैठक में स्कूलों को खोलने के बारे में चर्चा होगी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग हिमाचल में स्कूलों को खोलने के पक्ष में नहीं है। विभाग ने सरकार को अवगत करवा दिया है कि एक सप्ताह तक स्कूल खोलना टाला जाए।
इसके अतिरिक्त छह सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संवाद कार्यक्रम पर मंत्रिमंडल की बैठक में चर्चा होगी। शिमला स्थित राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जा सकते हैं। बैठक में खनन को लेकर सरकार राहत प्रदान कर सकती है। इस संबंध में मौजूदा नियमों में ढील दी जा सकती है। स्कूली बच्चों की परीक्षाएं आनलाइन होंगी।




