हिमाचल प्रदेश में IPS और HPPS अधिकारियों के तबादले
हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार को आईपीएस (IPS) और एचपीपीएस (HPPS) अधिकारियों के तबादला और नई तैनाती को लेकर आदेश जारी किए हैं। दो आईपीएस अधिकारियों और चार एचपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इस संबंध में मुख्य सचिव की ओर से अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी हुई हैं।
आईपीएस अधिकारियों के तबादले…. आईपीएस अधिकारियों में डीआईजी साइबर क्राइम (CID) मोहित चावला को पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (PTC) डरोह जिला कांगड़ा में प्रिंसिपल के पद पर तैनात किया गया है। इसका जिम्मा संभाल रही आईपीएस सौम्या सांबशिवन को भारमुक्त कर दिया गया है। आईपीएस ओमापति जम्वाल को पदोन्नति कर डीआईजी (कल्याण एवं प्रशासन) के पद पर पुलिस मुख्यालय शिमला में तैनात किया गया है। यह तैनाती उन्हें महानिरीक्षक (कल्याण एवं प्रशासन) के पद के विरुद्ध दी गई है।
अरविंद चौधरी का स्थानांतरण रद्द… प्रदेश सरकार ने आईपीएस अरविंद चौधरी के पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज, डरोह से संबंधित स्थानांतरण आदेश को रद्द कर दिया है।
एचपीपीएस अधिकारियों के तबादले…. हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा (एचपीपीएस) के अधिकारियों में वीरेंद्र क़ालिया को पुलिस मुख्यालय शिमला में अवकाश आरक्षित (लीव रिजर्व) एसपी के पद से स्थानांतरित कर राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो शिमला में अवकाश आरक्षित एसपी के पद पर तैनात किया गया है। इसी तरह नरेश कुमार को पुलिस मुख्यालय शिमला में अवकाश आरक्षित एसपी के पद से स्थानांतरित कर राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो दक्षिणी रेंज, शिमला में एसपी लगाया गया है। वहीं इस पद से आईपीएस अंजुम आरा को रिलीव कर दिया गया है।
पुलिस मुख्यालय शिमला में तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे एचपीएस रमन शर्मा को खुफिया और सुरक्षा (इंटेलिजेंस एवं सिक्योरिटी) विभाग धर्मशाला जिला कांगड़ा में एसपी के पद पर तैनाती मिली है। इसी तरह तैनाती का इंतज़ार कर रहे खज़ाना राम को चौथी भारतीय रिजर्व बटालियन जंगलबेरी जिला हमीरपुर में डीएसपी लगाया है।