Third Eye Today News

हिमाचल प्रदेश में वीकेंड पर 50 फीसदी घटी सैलानियों की संख्या

Spread the love

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हिमाचल के पर्यटन कारोबार पर भी खासा असर पड़ा है। प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर बीते सप्ताह के मुकाबले इस वीकेंड पर सैलानियों की संख्या में करीब 50 फीसदी की कमी आ गई है।हिल्स क्वीन शिमला और चायल में पिछले सप्ताह वीकेंड पर होटलों में 80 से 90 फीसदी ऑक्यूपेंसी थी, जो इस हफ्ते गिरकर 40 से 50 फीसदी रह गई है। सोलन जिला के कसौली में भी वीकेंड टूरिज्म प्रभावित हुआ है। पिछले वीकेंड पर यहां 100 फीसदी ऑक्यूपैंसी थी, इस हफ्ते घटकर 50 फीसदी पहुंच गई है। हालांकि कुल्लू पहुंचने वाले पर्यटक वाहनों की संख्या में इजाफा हुआ है।

चंबा के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डलहौजी में बीते सप्ताह के मुकाबले ऑक्यूपैंसी 20 फीसदी कम हो गई है। पर्यटन नगरी धर्मशाला और मैक्लोडगंज में वीकेंड पर निजी होटलों में ऑक्यूपेंसी 50 प्रतिशत चल रही है। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन धर्मशाला के अध्यक्ष अश्वनी बांबा ने बताया कि वीकेंड पर 50 प्रतिशत ऑक्यूपैंसी है। इसमें ग्रुप बुकिंग करवाने वाले पर्यटक अधिक हैं। पर्यटन विकास निगम धर्मशाला के एजीएम कैलाश ठाकुर ने बताया कि वीकेंड पर निगम के होटल पैक हैं। उधर, राजधानी शिमला में शनिवार शाम को पर्यटक वाहनों की संख्या बढ़ गई।

 

इस वीकेंड पर घटे टूरिस्ट अगले महीने से बढ़ेंगे 
पहलगाम घटना के बाद इस वीकेंड पर हिमाचल में पर्यटकों की संख्या में गिरावट आई है। ऐसा लग रहा है कि पर्यटकों ने पहाड़ों की ओर अपने दौरे टाल दिए हैं। मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही हैष ऐसे में मई से प्रदेश में पर्यटकों की संख्या में खूब इजाफा होगा

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक